आईपीएल-18 : राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा पंजाब किंग्स का अजेय क्रम, यशस्वी के पचासे के बाद आर्चर की मारक गेंदबाजी
मुल्लांपुर, 5 अप्रैल। महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार की रात युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (67 रन, 45 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) का बल्ला जहां सत्र में पहली बार मुखर हुआ वहीं जोफ्रा आर्चर (3-25) व उनके साथी गेंदबाजो ने मारक प्रदर्शन किया। नतीजा यह हुआ कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टाटा […]
