महाकाल की नगरी में शिप्रा तट पर टूटा अयोध्या का रिकॉर्ड, फैली 18 लाख 82 हजार 229 दीयों की रोशनी
उज्जैन, 18 फरवरी। गत वर्ष दीपावली पर अयोध्या में 15 लाख 76 हजार दीये एक साथ जलाए जाने का विश्व रिकॉर्ड शनिवार को महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी अवंतिका यानी उज्जैन में टूट गया। पवित्र मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का तट हूटर बजते ही जब 18 लाख 82 हजार 229 दीयों की रोशनी से जगमगाया […]