BWF विश्व टूर फाइनल्स : सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी जीत से पहली बार सेमीफाइनल में
हांगझू, 19 दिसम्बर। पूर्व विश्व नंबर एक सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां BWF विश्व टूर फाइनल्स में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने लीग दौर में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए मलेशियाई आरोन चिया व सोह वूई यिक की मौजूदा विश्व नंबर दो टीम को हराया और […]
