आईपीएल-18 : DC से हिसाब चुकता कर RCB शीर्ष पर पहुंचा, क्रुणाल पंड्या का हरफनमौला खेल, कोहली ने ठोका छठा पचासा
नई दिल्ली, 27 अप्रैल। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाल पंड्या का हरमनमौला प्रदर्शन और पूर्व कप्तान विराट कोहली का लगातार तीसरा व मौजूदा सत्र का छठा अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पर्याप्त साबित हुआ, जिसने रविवार की रात यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को नौ गेंदों के रहते छह विकेट […]
