आईपीएल-17 : शतकों की लड़ंत में विराट पर भारी पड़े बटलर, आरसीबी को हरा राजस्थान रॉयल्स ने कायम रखी अग्रता
जयपुर, 6 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा सत्र में 18 मैचों के बाद शनिवार की रात पहली बार शतकीय पारी का दर्शन हुआ और वह भी एक नहीं वरन दो बल्लेबाज सैकड़ा जड़ने में सफल रहे। फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाबाद शतकीय प्रहारों की इस रोचक लड़ंत में विराट कोहली पर […]