रेलवे की रिकॉर्डतोड़ कमाई : तत्काल से 403, प्रीमियम तत्काल से 119 और ‘डायनामिक’ किराए से 511 करोड़
नई दिल्ली, 2 जनवरी। भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान टिकट बिक्री से रिकॉर्डतोड़ कमाई की। इस कमाई में तत्काल टिकट शुल्क से 403 करोड़ रुपये, प्रीमियम तत्काल टिकटों से अतिरिक्त 119 करोड़ रुपये और ‘डायनामिक’ किराये से 511 करोड़ रुपये शामिल हैं जबकि कोरोना वायरस महामारी के चलते वर्ष में ज्यादातर समय […]