लार्ड्स टेस्ट : राहुल के शतक और पंत व जडेजा के पचासों से भारत भी इंग्लैंड के बराबर 387 रनों तक जाकर थमा
लंदन,12 जुलाई। लार्ड्स ग्राउंड पर लगातार तीसरे दिन गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि केएल राहुल के ऐतिहासिक शतकीय प्रहार (100 रन, 177 गेंद, 13 चौके) और ऋषभ पंत (74 रन, 112 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व रवींद्र जडेजा (72 […]
