विधायक बालमुकुंद ने भाजपा में आए कांग्रेस पार्षदों का गंगाजल व गोमूत्र छिड़ककर किया शुद्धिकरण
जयपुर, 27 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस पार्षदों का ‘शुद्धिकरण’ किया। आचार्य हाथोज धाम मंदिर के महंत भी हैं। उन्होंने हाल ही में हेरिटेज नगर निगम के महापौर कार्यालय का और कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए पार्षदों का गंगाजल और ‘गोमूत्र’ छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किया। यह […]