आईपीएल-17 : शशांक-आशुतोष ने लूटी महफिल, लेकिन पंजाब किंग्स की SRH के हाथों 2 रन की संकीर्ण पराजय
मोहाली, 9 अप्रैल। पांच दिन पूर्व शशांक सिंह की अगुआई में आशुतोष शर्मा सहित अन्य बल्लेबाजों की तूफानी पारियों से पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी और आज घरेलू मैदान पर भी कमोबेश वैसी ही स्थिति बन चुकी थी, जब शशांक (नाबाद 46 रन, 25 गेंद, एक […]