प्रो कबड्डी लीग : अग्रणी पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को मात दी, हरियाणा स्टीलर्स की लगातार तीसरी जीत
बेंगलुरु, 8 फरवरी। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे पटना पाइरेट्स ने यहां प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को यू मुंबा को 47-36 से हराया और 17 मैचों में 12वीं जीत के साथ अंक तालिका में 65 अंकों के साथ प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स दूसरे स्थान पर पहुंचा […]