ऑस्ट्रेलियाई ओपन : एचएस प्रणय फाइनल में पहुंचे, हमवतन प्रियांशु को सीधे गेमों में मात दी
सिडनी, 5 अगस्त। बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारत के अनुभवी शटलर एचएस प्रणय ने शनिवार को यहां हमवतन प्रियांशु राजावत को सीधे गेमों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 's @PRANNOYHSPRI enters the Final of #AustraliaOpen2023 The #TOPSchemeAthlete took on […]