टोक्यो पैरालंपिक का रंगारंग उद्घाटन, टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक
टोक्यो, 24 अगस्त। जापानी राजधानी टोक्यो के ओललंपिक स्टेडिडम में मंगलवार की शाम 16वें पैरालंपिक खेलों का रंगारंग उद्घाटन हुआ। बीते पखवारे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की सफल मेजबानी कर चुका टोक्यो इसके साथ ही दो बार पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है। यहां 57 वर्ष पहले भी पैरालंपिक खेलों का आयोजन […]