ऑस्कर समारोह में होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मरने के बाद विल स्मिथ ने लिखा ओपन लेटर, बोले- अब शर्मिंदा हूं
लॉस एंजेलिस, 29 मार्च। विल स्मिथ ने ऑस्कर के प्रस्तुतकर्ता क्रिस रॉक से समारोह में उन्हें थप्पड़ मारने के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनका बर्ताव ‘अस्वीकार्य और अक्षम्य’ है। विल स्मिथ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट संदेश में कहा, “ हिंसा किसी भी रूप में जहरीली होती है और यह चीजों को खराब […]