सोमालिया में पुराने आयुध में विस्फोट से 27 बच्चों की मौत, 53 घायल
मोगादिशु, 10 जून। सोमालिया में कोर्योली कस्बे के निकट एक खेल मैदान में शुक्रवार को पुराने आयुध में विस्फोट होने से कम से कम 27 बच्चों की मौत हो गयी और 53 अन्य लोग घायल हो गये। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की हैं। कोर्योली शहर के उप जिला आयुक्त आब्दी अहमद अली ने […]