ऑस्ट्रेलियाई ओपन : मेडिसन कीज बनीं मेलबर्न पार्क की नई मलिका, सबालेंका खिताबी हैट्रिक से वंचित
मेलबर्न, 25 जनवरी। मेलबर्न पार्क के इतिहास में शनिवार की रात नए अध्याय का सृजन हुआ, जब अमेरिका की 29 वर्षीया खिलाड़ी मेडिसन कीज ने तीन दिनों के भीतर दूसरा उलटफेर किया और वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैंम स्पर्धा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पिछली दो बार की चैम्पियन एरिना सबालेंका को खिताबी हैट्रिक से वंचित करते […]
