भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा की शानदार वापसी, लुसान डायमंड लीग में 87.66 मीटर के थ्रो से जीता स्वर्ण पदक
लुसान, 1 जुलाई। ओलम्पिक चैम्पियन भारतीय भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा ने मांसपेशियों में खिंचाव के चलते एक माह तक सर्किट से दूर रहने के बाद शानदार वापसी की और शुक्रवार की रात यहां डायमंड लीग के लुसान चरण में 87.66 मीटर के प्रक्षेप से स्वर्ण पदक हासिल किया। इस सीजन में नीरज की यह लगातार […]