पेरिस ओलम्लिक : गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा का फाइनल में शानदार प्रवेश, पहले ही प्रयास में 89.34 मी. तक भाला फेंका
पेरिस, 6 अगस्त। गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में शानदार शुरुआत की और क्वालीफिकेशन राउंड के पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के जबर्दस्त थ्रो से भाला प्रक्षेप स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। लेकिन स्पर्धा में उतरे देश के दूसरे भाला प्रक्षेपक किशोर जेना क्वालीफाइंग राउंड पार नहीं कर सके। […]