गुवाहाटी टेस्ट : मुथुसामी ने ठोका पहला सैकड़ा, वेरिन व यान्सेन संग ठोस भागीदारियों से दक्षिण अफ्रीका को सुरक्षित किया
गुवाहाटी, 23 नवम्बर। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन अंतिम सत्र में चार विकेट गंवाकर तनिक दबाव ओढ़ लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रविवार को लगभग सपाट विकेट पर भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली और शतकवीर सेनुरन मुथुसामी (109 रन, 206 गेंद, 299 मिनट, दो छक्के, 10 चौके) की अगुआई में प्रोटियाज ने […]
