केंद्र सरकार ने 2,781 करोड़ रुपये की मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 26 नवम्बर। केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को 2,781 करोड़ रुपये की मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी। इन रेलवे प्रोजेक्ट्स की लंबाई 224 किलोमीटर होगी और यह महाराष्ट्र एवं गुजरात के चार जिलों में फैले होंगे। देवभूमि द्वारका (ओखा)-कनालूस लाइन का दोहरीकरण केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट […]
