छत्तीसगढ : मोबाइल गुम जाने के बाद 41 लाख लीटर पानी बहाने के आरोपित अधिकारी पर 53092 रुपये का जुर्माना
रायपुर, 31 मई। छत्तीसगढ़ के कांकेर में बांध के बाहरी हिस्से में मोबाइल गिर जाने के बाद 41 लाख लीटर पानी बाहर निकालने के आरोपित अधिकारी पर जल संसाधन विभाग ने 53,092 रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। घटना के बाद ही खाद्य निरीक्षक कर दिया गया था निलंबित कांकेर जिले के अधिकारियों ने बताया […]