राष्ट्रपति बाइडेन बोले – पोलैंड में गिरी मिसाइल के रूस द्वारा दागे जाने की संभावना कम, फिर भी जांच में सहयोग करेंगे
नुसा दुआ (इंडोनेशिया), 16 नवम्बर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि पोलैंड में गिरी मिसाइल के रूस द्वारा दागे जाने की संभावना कम हैं, लेकिन वह पोलैंड की जांच में सहयोग करेंगे। पोलैंड के पूर्वी हिस्से में मिसाइल गिरने से 2 लोगों की मौत पोलैंड का कहना है कि एक रूस-निर्मित मिसाइल […]