FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप का ड्रॉ घोषित – मेजबान भारत व पाकिस्तान एक ही पूल में
लुसाने (स्विट्जरलैंड), 28 जून। मेजबान भारत को इसी वर्ष 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चेन्नई व मदुरै में प्रस्तावित FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ के पूल बी में रखा गया है। पहली बार कुल 24 टीमें जोर आजमाइश करेंगी टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ समारोह […]
