वाराणसी में बापू-विनोबा और जेपी की यादों पर बुलडोजर की तैयारी, जबरन खाली कराए गए सर्व सेवा संघ के कमरे
वाराणसी, 22 जुलाई। वाराणसी में महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की यादों से जुड़े संस्थान सर्व सेवा संघ पर बुलडोजर चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार की सुबह दर्जनभर थानों से पहुंची पुलिस ने यहां बने 45 से अधिक कमरों को जबरन खाली करा लिया। परिसर के मेन गेट […]