कोडीन कफ सिरप केस : मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का मौसेरा भाई आदित्य गिरफ्तार
वाराणसी, 13 जनवरी। कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 75 हजार रुपये के इनामी मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के मौसेरे भाई आदित्य जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आदित्य जायसवाल की सप्तसागर मंडी में ‘स्वस्तिक फार्मा’ नाम से फर्म है। शुभम जायसवाल को लाभ पहुंचाने की नियत से आदित्य […]
