वाराणसी में टला बड़ा हादसा : बीच गंगा में फंसी नाव, NDRF ने सभी 20 सैलानियों को बचाया
वाराणसी, 29 अक्टूबर। धार्मिक नगरी काशी में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार के निकट स्थित ललिता घाट के सामने तेज धार के बीच 20 सैलानियों को ले जा रही एक बड़ी नाव अचानक फंस गई। नाव के हिचकोले लेने से उस पर सवार पर्यटकों में चीख-पुकार मच […]
