महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम घटाए
मुंबई, 7 अप्रैल। गेल इंडिया की अनुषंगी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने अपने वितरण वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत में आठ रुपये प्रति किलो कटौती और घरेलू पाइप रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में भी पांच रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती करने की घोषणा कर दी। एमजीएल ने यह कदम घरेलू […]
