भारत के विरोध के बावजूद IMF से पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर का कर्ज, मतदान का भी किया बहिष्कार
नई दिल्ली, 9 मई। भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से उसे नए कर्ज देने का विरोध किया है। पाकिस्तान को बहुत बड़ा कर्जदार करार देते हुए भारत ने कहा कि आईएमएफ से यदि उसे 2.3 अरब डॉलर (19,412 करोड़ रुपये) का विस्तारित और नया कर्ज मिलता है […]
