शराबबंदी हटाने के बाद की तैयारी : गुजरात सरकार दुनिया की 1000 दिग्गज कम्पनियों को गिफ्ट सिटी की सैर कराएगी
अहमदाबाद, 28 दिसम्बर। गुजरात के गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी से शराबबंदी हटाने के बाद राज्य सरकार बड़ी तैयारी में जुटी है। इसके तहत वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) में आने वाली दुनिया की 1000 दिग्गज कम्पनियों को गिफ्ट सिटी की सैर कराने की योजना है। ऐसे में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से गिफ्ट सिटी […]