भारत में कोरोना संकट : 48 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 2 लाख से कम, रिकवरी रेट 98.38 फीसदी
नई दिल्ली, 22 फरवरी। देश में लगातार सिकुड़ रहे कोरोना संक्रमण के दायरे के बीच इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या 48 दिनों बाद फिर दो लाख के नीचे 1,81,075 रह गई है। महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत के दौरान पिछले माह तीन जनवरी को अंतिम बार दो लाख से कम 1,71,830 एक्टिव केस थे […]