अनंत में विलीन हुईं स्वर कोकिला, भाई हृदयनाथ ने नम आंखों से लता को दी मुखाग्नि
मुंबई, 6 फरवरी। स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी व बुलबुल-ए-हिन्द सरीखे अनेक विशेषणों से अलंकृत भारतीय सिनेमा जगत की ख्यातिनाम गायिका ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर अंततः अपने करोड़ों प्रशंसकों को रुलाकर अनंत में विलीन हो गईं। रविवार की शाम यहां शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ 92 वर्षीया लता ताई का अंतिम संस्कार कर […]