कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : पुरुषोत्तम की मारक गेंदबाजी, हृदय प्रकाश एकादश ने लालजी एकादश को 10 विकेट से पस्त किया
वाराणसी, 25 दिसम्बर। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की मारक गेंदबाजी (5-9) ने हृदय प्रकाश एकादश की एकतरफा जीत की राह तैयार कर दी, जिसने गुरुवार को यहां 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप बी मैच में 16.3 ओवरों के शेष रहते लालजी एकादश को 10 विकेट से पस्त कर दिया। […]
