कोरिया ओपन बैडमिंटन : किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, युगल में भारत की दोनों टीमें परास्त
सनचेयोन (दक्षिण कोरिया), 8 अप्रैल। विश्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु ने यहां चल रहे बीडब्ल्यूएफ कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन युगल क्वार्टर फाइनल में उतरीं भारत की दोनों टीमें परास्त हो गईं। श्रीकांत ने कोरियाई स्पर्धी को तीन गेमों […]