हांगझू एशियाई खेल : एथलेटिक्स में भी खुला खाता, किरण बालियान ने गोला प्रक्षेप में जीता कांस्य पदक
हांगझू, 29 सितम्बर। हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में 19वें एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धाएं शुक्रवार से प्रारंभ हुईं और पहले ही दिन भारत का भी खाता खुल गया, जब भारत की किरण बालियान ने महिलाओं की शॉट पट (गोला प्रक्षेप) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय दल ने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में सबसे […]