रणजी ट्रॉफी फाइनल : केरल के कप्तान सचिन बेबी शतक से चूके, विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की अहम बढ़त
नागपुर, 28 फरवरी। आदित्य सरवटे (79 रन, 185 गेंद, 10 चौके) के बाद कप्तान सचिन बेबी (98 रन, 235 गेंद, 10 चौके) ने अन्य बल्लेबाजों संग मिलकर उपयोगी भागीदारियों से भरसक कोशिश की, लेकिन शतक से दो रन के फासले पर उनके आउट होने के बाद केरल ज्यादा दूर नहीं जा सका और गत उपजेता […]