तमिलनाडु : कन्याकुमारी के सनसेट प्वॉइंट पर स्पेस पार्क बनाने की तैयारी, ISRO चेयरमैन वी नारायणन ने की पुष्टि
चेन्नई, 18 अप्रैल। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में दर्शनीय सनसेट प्वॉइंट पर एक नया स्पेस पार्क स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए तमिलनाडु सरकार भूमि आवंटित करेगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चेयरमैन वी. नारायणन ने इस आशय पुष्टि की है। लिक्विड ऑक्सीजन व मीथेन से संचालित इंजन विकसित किए जा रहे नागरकोइल के निकट कैलासनाथर मंदिर […]
