महिला टी20 विश्व कप : जेमिमा व ऋचा ने भारत को दिलाई श्रेष्ठ शुरुआत, पहले मैच में पाकिस्तान 7 विकेट पिटा
केपटाउन, 12 फरवरी। जेमिमा रॉड्रिग्स के त्वरित अर्धशतक (नाबाद 53 रन, 38 गेंद, आठ चौके) और विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, पांच चौके) के साथ उनकी अटूट भागीदारी के सहारे गत उपजेता भारत ने यहां महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और ग्रुप दो के पहले मैच […]
