मॉनसून सत्र : विभिन्न अपराधों को अपराधमुक्त करने वाला ‘जन विश्वास बिल’ लोकसभा में पारित
नई दिल्ली, 27 जुलाई। लोकसभा ने गुरुवार को जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2022 पारित कर दिया। विधेयक में कई क्षेत्रों में 42 कानूनों से संबंधित कई जुर्माने को दंड में बदलने का प्रावधान है। सजा देने के लिए अदालती अभियोजन आवश्यक नहीं होगा, कई अपराधों के लिए सजा के रूप में कारावास भी […]