कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : पराड़कर एकादश की पहली जीत में संतोष का पचासा, ईश्वरदेव मिश्र एकादश 49 रनों से पस्त
वाराणसी, 27 दिसम्बर। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में चार दिनों के भीतर पहली बार प्रतिद्वंद्वी टीमों ने 20-20 ओवरों का पूरा कोटा खेला और बोर्ड पर कुल 315 रन भी टंग गए। फिलहाल गेंद […]
