देव दीपावली आज : शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, गंगा घाटों पर प्रज्ज्वलित किए जाएंगे असंख्य दीप
वाराणसी,14 नवम्बर। देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा। काशी की धरती पर शुक्रवार को देवता उतरेंगे और असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली मनाएंगे। इस निमित्त योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। उप राष्ट्रपति धनखड़ नमो घाट का उद्घाटन व देव दीपावली का करेंगे शुभारंभ […]