भारतीय महिलाओं ने टी20 सीरीज भी गंवाई, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मैच 7 विकेट से जीता
मुंबई, 9 जनवरी। गेंदबाजों ने जहां एक बार फिर कसावट दिखाई तो वहीं कप्तान अलिसा हीली (55 रन, 38 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व उनकी सलामी जोड़ीदार बेथ मूनी (नाबाद 52 रन, 45 गेंद, पांच चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों ने काम आसान कर दिया और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं ने मंगलवार को यहां तीसरे व […]