सुल्तान ऑफ जोहोर कप : भारत को फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी
जोहोर बाहरु (मलेशिया), 18 अक्टूबर। भारतीय जूनियर (अंडर-21) हॉकी टीम को आखिरी क्षणों में गोल व पांच पेनाल्टी कॉर्नर गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसका नतीजा यह हुआ कि वह शनिवार को यहां 13वें सुल्तान जोहोर कप छह देशीय टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से हार गई। A tough end […]
