लार्ड्स टेस्ट का रोमांचक अंत तय : चौथे दिन 14 विकेटों का पतन, 193 रनों के लक्ष्य के सामने भारत ने गंवाए 4 विकेट
लंदन, 13 जुलाई। शुरुआती तीन दिनों तक गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर के बाद लार्ड्स में रविवार को गेंदबाजों का वर्चस्व दिखा। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिनभर में कुल 14 विकेटों का पतन हुआ। इस दौरान नाटकीय उलटफेरों, सटीक गेंदबाजी और रोमांचक बल्लेबाजी के दर्शन हुए। इसके […]
