ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने जारी की दुनियाभर के भ्रष्ट व ईमानदार देशों की लिस्ट, पाकिस्तान फिर फिसड्डी
बर्लिन, 11 फरवरी। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) 2024 की रैंकिंग जारी कर दी है। भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक के तहत दुनियाभर के सबसे भ्रष्ट और सबसे ईमानदार देशों की रैंकिंग जारी की जाती है। 180 देशों की इस सूची में पड़ोसी पाकिस्तान फिर फिसड्डी देशों की कतार में खड़ा है जबकि […]
