भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास : पहली बार जीता ICC महिला विश्व कप, बारिश बाधित फाइनल में दक्षिण अफ्रीका 52 रनों से परास्त
नवी मुंबई, 2 नवम्बर। घड़ी की सुइयां रविवार की मध्यरात्रि के 12 बजा रही थीं, तभी भारत का हर कोना पटाखों की गूंज और आतिशबाजियों से झिलमिला उठा। दरअसल, हमारी बेटियां अंततः इतिहास रचने में सफल हो चुकी थीं और ICC महिला विश्व कप इतिहास के नए चैम्पियन के रूप में उनका अभ्युदय हो चुका […]
