राष्ट्रीय वॉलीबॉल : मेजबान यूपी की महिलाएं क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन केरल से परास्त
वाराणसी, 9 जनवरी। मेजबान उत्तर प्रदेश का यहां 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में संघर्षपूर्ण सफर शुक्रवार को समाप्त हो गया, जब मेजबान महिलाएं गत चैम्पियन केरल के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार गईं। यूपी की पुरुष टीम गुरुवार को पांच सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में रेलवे के हाथों परास्त हो गई […]
