फिडे महिला विश्व कप भारत का घरेलू मामला बना – कोनेरू हम्पी व दिव्या देशमुख में होगी खिताबी टक्कर
बातुमी (जॉर्जिया), 25 जुलाई। ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने टाईब्रेकर के तीसरे सेट तक खिंचे फिडे महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को परास्त कर फाइनल को भारत का घरेलू मामला बनाकर रख दिया। अब उनका सामना हमवतन अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख से होगा। दिलचस्प यह है कि फाइनल में प्रवेश के […]
