अतुल सुभाष आत्महत्या केस : हाई कोर्ट ने सभी आरोपितों को दी अग्रिम जमानत, लेकिन राहत सिर्फ चाचा को ही मिलेगी
प्रयागराज, 16 दिसम्बर। बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट अतुल की पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दे दी है। हालांकि पत्नी, सास और साला पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लिहाजा यह जमानत अब उनके किसी काम की […]