केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी का गंभीर आरोप- जांच अधिकारियों ने डिलीट कर दिए सबूत
तिरुवनंतपुरम, 23 जुलाई। केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने NIA अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वप्ना का कहना है कि केरल पुलिस से एनआईए के ऑफिसर्स ने उसके ज्यादातर सबूतों को डिलीट कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि केरल के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक एमएलए जलील किसी भी […]