UP के गाजियाबाद से फर्जी ‘राजनयिक’ गिरफ्तार, फर्जी देशों के नाम से चलाता ‘दूतावास’
लखनऊ/गाजियाबाद, 24 जुलाई। खुद को ‘वेस्ट आर्कटिका’, ‘सबोर्गा’, ‘लोडोनिया’ और ‘पोल्विया’ ‘देशों’ का राजनयिक बताने वाले एक ठग को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हर्षवर्द्धन जैन नामक यह फर्जी राजनयिक खुद को इन देशों का ‘राजदूत’ बताते […]
