ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब सिम्पसन का निधन, भारतीय टीम को भी दी थी कोचिंग
सिडनी, 16 अगस्त। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ख्यातिनाम हस्ती, पूर्व कप्तान व पहले पूर्णकालिक कोच बॉब सिम्सन का आज सिडनी में निधन हो गया। 89 वर्षीय सिम्पसन का योगदान बतौर खिलाड़ी, कप्तान और कोच तीनों भूमिकाओं में शानदार रहा। सिम्पसन की गिनती उन क्रिकेटर्स में होती थी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को मुश्किल दौर से बाहर निकालकर […]
